सैंथवार पूर्वी उत्तर प्रदेश में रहने वाली एक राजपूत/क्षत्रिय जाति है जो गोरखपुर और उसके आस पास के जिलों में पायी जाती है। इस जाति का इतिहास उतना ही पुराना है जितना गौतम बुध का इतिहास है . सैंथवार क्षत्रियों के इतिहास को देखने के लिए यह समझना अत्यंत आवश्यक है की सैंथवार क्षत्रिय किन क्षत्रियों का समूह है। वस्तुतः सैंथवार कोई एक जाती नहीं यह ३६ से ४२ क्षत्रियों का एक समूह है जो इतिहास में तमाम घटनाओं के फलस्वरूप एक स्थान पर आकर खड़े हो गए और बाद में इन्हे सैंथवार , सस्त्रवार , सिहतवार, सस्थागार या सस्थागारिक क्षत्रियों के नाम से जाना जाने लगा सैंथवार क्षत्रिय संघ निम्न लोगों या समूह से बना है 1. बौद्धकालीन छत्रिय (मल्ल, कोलीय ,एवं शाक्य ) 2.गहरवार राजपूत (राजदरबार पडरौना एवं उनके वंशज ) 3.विशेन मल्ल राजपूत (मधुबन या मऊ क्षेत्र के मल्ल ) 4.१६२६ इ में जहांगीर और महाबत खान से युध्द के उपरान्त बसे हुए क्षत्रिय उपरोक्त लिखित चार समूहों का अब हम विस्तृत परिचय देखेंगे 1. बौद्धकालीन छत्रिय (मल्ल, कोलीय ,एवं शाक्य ) भगवान् ...